1 of 1 parts

खूबसूरती के 10 घरेलू टिप्स

By: Team Aapkisaheli | Posted: 22 Nov, 2012

खूबसूरती के 10 घरेलू टिप्स
हर नारी के लिए खूबसूरती आभूषणों से भी बढकर होती है, इसलिए सुंदरता और स्त्री को एक-दूसरे से कभी अलग नहीं किया जा सकता। हर स्त्री सिर से लेकर पांव तग खूबसूरत दिखना चाहती है, लेकिन यह इतना आसान नहीं होता है, क्योंकि कई बार जरा सी अनदेखी आपकी सुंदरता छीन लेती है। इसलिए अपनी खूबसूरती को बनाए रखने के लिए स्किन पर ध्यान देना जरूरी है, ताकि बढती उम्र पर भी परदा पड जाए। वो कैसे? आजमाएं आइये जानते हैं- स्किन के अनुसार आप घरेलू पैक बनाएं जैसे- 4-5 स्ट्राबेरी को कद्दूकस करके एक बडे चम्मच मटे या फिर स्टार्च के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं, इससे शुष्क स्किन में जान आ जाएगी।
आपकी स्किन कैसी है। मतलब अगर आपकी स्किन शुष्क है, खिंची-खिंची, निस्तेज और बेजान नजर आती है तो अपने चेहरे की क्रीमयुक्त क्लींजर से साफ करें। अगर त्वचा सामान्य है व अधिक तैलीय व शुष्क है तो क्लींजिंग क्रीम से स्किन को साफ करें। यदि स्किन मिली-जुली है मतलब तैलीय व शुष्क का मिश्रण है तो खास क्लींजर व वाटर बेस्ड मॉइराइजर का प्रयोग करें। यदि स्किन तैलीय यानी सामान्य से ज्यादा चमक है तो हल्के लि`ड क्लींजर से चेहरा कई बार धोएं या फिर अल्कोहल युक्त एस्ट्रीजेंट का यूज करें। एक बडे चम्मच मुल्तानी मिट्टी में एक बडा चम्मच पुदीने का चूर्ण व दही मिलाकर अच्छी तरह से पुेंट लें फिर इसे आधे घण्टे के लिए रख दें और 15 मिनट तक चेहरे पर लगाए रखें। सूखने के बाद हल्के गर्म पानी से धो लें। सूखी स्किन को राहत मिलेगी। स्किन संवेदनशील है मतलब एलर्जी धूल, धूप से जल्दी खराब होती है तो ऎसे क्लींजर का प्रयोग करें जो सुगंधरहित और हाइपोएलर्जेनिक हो। एक बडे चम्मच दही में एक अण्डे की सफेदी और एक बडा चम्मच शहद मिला दें और लेप बनाकर चेहरे पर लगाएं। फिर सूखने पर धो लें, मिली जुली स्किन के लिए पैक अच्छा है। पुदीने की कुछ पत्तियों को पानी में पीसकर सोने से पहले रोज रात में लगाएं। झाइयों से मुक्ति मिलेगी। मक्खन में कुछ मात्रा पिसी हल्दी मिलाकर पैरों में लगाएं, इससे पैरों के दाग-धब्बे दूर होते हैं। कच्ची गाजर, टमाटर खाएं। इनमें मौजूद विटामिनों से स्किन में निखार आता है।

Mixed Bag

Ifairer