2 of 2 parts

गर्भस्थ शिशु को सेरेब्रल पैल्सी का शिकार बनने से बचाएं

By: Team Aapkisaheli | Posted: 31 Jan, 2019

गर्भस्थ शिशु को सेरेब्रल पैल्सी का शिकार बनने से बचाएं
गर्भस्थ शिशु को सेरेब्रल पैल्सी का शिकार बनने से बचाएं
तो फिर गर्भावस्था के दौरान मां को किस तरह की सावधानियां बरतनी चाहिएं। इसे लेकर चुंडावत कहते हैं कि इससे बचने के लिए हाथ साफ रखना, प्रसव पूर्व नियमित देखभाल करना, डॉक्टर से नियमित चेकअप करवाना, खुद को फ्लू से बचाना, डॉक्टर के साथ ब्लड कम्पेटिबिलटी पर चर्चा करना, रूबेला से खुद को बचाना, जीवनशैली को नियंत्रित करना, समय पर टीकाकरण करवाना, मल्टीपल बर्थ के जोखिमों के बारे में जागरूक रहना शामिल हैं।

याद रहे रखिए कि सेरेब्रल पैल्सी जीवन का अंत नहीं है। प्रमस्तिष्क पक्षाघात वाले रोगी भी उतना ही जीते हैं जितना कोई सामान्य शख्स। हालांकि सेरेब्रल पैल्सी न केवल उस व्यक्ति को प्रभावित करती है जो इससे पीडि़त है बल्कि देखभाल करने वाले परिवार को भी प्रभावित करती है। सेरेब्रल पैल्सी से निपटने के लिए रोगी और परिवार को ढेर सारी काउंसलिंग, फिजिकल थेरेपी, शैक्षिक सहायता, घर में बदलाव और पेशेवर चिकित्सा की आवश्यकता होगी। ऐसे में इस बीमारी के लिए जागरूकता की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके लिए कोई निश्चित उपचार नहीं है।
(आईएएनएस)

#7 कमाल के टिप्स: ऎसे संवारे लडके अपनी त्वचा...


गर्भस्थ शिशु को सेरेब्रल पैल्सी का शिकार बनने से बचाएंPrevious
cerebral palsy, Protect the fetus

Mixed Bag

Ifairer